BREAKING: बीजापुर में CRPF आरक्षक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

BREAKING: बीजापुर में CRPF आरक्षक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

BREAKING: CRPF constable commits suicide in Bijapur, police engaged in investigation

CRPF constable suicide

बीजापुर/नवप्रदेश। CRPF constable suicide: सीआरपीएफ 22वीं वाहिनी में पदस्थ 22 वर्षीय आरक्षक पप्पू यादव ने 29 जुलाई, 2025 को आत्महत्या कर ली। यह घटना सुबह करीब 5:00 बजे हुई, जब यादव ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यादव घटना से पहले छुट्टी से वापस लौटे थे। वह बिहार के भोजपुर जिले के चाल पोखरी थाना क्षेत्र के ठाकुरी गांव के निवासी थे। नैमेड़ थाना पुलिस ने आत्महत्या का मामला (मार्ग कायम) दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। जांच जारी होने के कारण विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

You may have missed