Breaking Cracker Factory : पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, इमारत ढही, अब तक 3 की मौत

IAS Transfer Breaking
छपरा/नवप्रदेश। Breaking Cracker Factory : बिहार के छपरा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने की खबर सामने आई है। इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद एक इमारत गिर गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका है।
पटाखा फैक्ट्री में अवैध बारूद कारोबार की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पटाखा फैक्ट्री में अवैध बारूद का भी कारोबार होता रहा है। बताया जाता है कि चुनाव में जश्न मनाने के लिए पटाखा यहीं से जाता है। इसके अलावा शादी-ब्याह में भी यहां से पटाखे सप्लाई होते थे। हालांकि मामले की छानबीन अभी चल रही है। पुलिस जांच कर (Breaking Cracker Factory) रही है।