Breaking Corona Infected : बंटाधार...कोरोना का पहला केस मिला...चीन से 23 दिसंबर को लौटा था

Breaking Corona Infected : बंटाधार…कोरोना का पहला केस मिला…चीन से 23 दिसंबर को लौटा था

Breaking Corona Infected: Bantadhar...First case of Corona was found...Returned from China on 23 December

Breaking Corona Infected

आगरा/नवप्रदेश। Breaking Corona Infected : ताजनगरी में कोरोना का पहला केस मिला है, चीन से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक दो दिन पहले चीन से लौटा था, एक निजी लैब पर कोरोना की जांच कराई थी। कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंच गई है।

23 दिसंबर को आगरा लौटा

शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्ष का युवक चीन गया था, वह 23 दिसंबर को आगरा लौटा। यहां उन्होंने निजी लैब पर कोरोना की जांच कराई। रविवार को कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर निजी लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। रैपिड रेस्पोंस टीम को युवक के घर भेजा गया है, युवक के संपर्क में आगे लोगों की भी जांच कराई जाएगी। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आरआरटी टीम कोरोना संक्रमित मरीज (Breaking Corona Infected) के घर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *