Breaking Corona Free CG : बहुत अच्छी खबर…! छत्तीसगढ़ हुआ कोरोना मुक्त…57 दिनों बाद…?

Breaking Corona Free CG
रायपुर/नवप्रदेश। Breaking Corona Free CG : छत्तीसगढ़ में आज की स्थिति में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे कोविड-19 के तीन मरीजों के आज स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या शून्य हो गई है।
राज्य में यह स्थिति 57 दिनों बाद बनी है। पिछली बार 20 दिसम्बर 2022 को प्रदेश में कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं था। आज कोरोना के लक्षण वाले 1154 व्यक्तियों के सैंपल की जांच (Breaking Corona Free CG) की गई जिनमें एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है।