Breaking : छत्तीसगढ़ पुलिस को CM भूपेश की सौगात, पदोन्नति व वेतन वृद्धि के निर्देश |

Breaking : छत्तीसगढ़ पुलिस को CM भूपेश की सौगात, पदोन्नति व वेतन वृद्धि के निर्देश

Breaking: CM Bhupesh's gift to Chhattisgarh Police, instructions for promotion and increment

PHQ

रायपुर/नवप्रदेश। CG Police : छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी खबर है। सरकार ने सहायक आरक्षकों के वेतन में वृद्धि और सहायक आरक्षकों को आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति का तोहफा दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत सहायक आरक्षकों को नववर्ष की सौगात देते हुए आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति एवं वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को प्रेषित करने हेतु पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया गया है। इससे सहायक आरक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और वे अन्य भत्तों एवं सुविधाओं के भी पात्र होंगे। मुख्यमंत्री बघेल की इस घोषणा से सहायक आरक्षकों में हर्ष का माहौल है।

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशों का तत्काल पालन करने हेतु गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश के पालन में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने विस्तृत प्रस्ताव शासन की ओर से प्रेषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *