Breaking, Churche Mai Bhagdad : चर्च में हुई भगदड़, 31 लोगों की मौत, मरने वाले ज्यादातर बच्चे
नई दिल्ली, नवप्रदेश। नाइजीरिया से एक दिल दहला देने वाली घटना (Breaking, Churche Mai Bhagdad) सामने आई है। शनिवार को एक चर्च में भोजन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई और 31 लोगों की मौत हो गई है।
इन मौतों में ज्यादातर आंकड़ा बच्चों का है। घायलों की संख्या भी (Breaking, Churche Mai Bhagdad) अधिक बताई रही है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना एक स्थानीय पोलो क्लब में हुई, जहां पास के किंग्स असेंबली चर्च ने एक उपहार दान अभियान का आयोजन (Breaking, Churche Mai Bhagdad) किया था।
उन्होंने कहा कि उपहार का सामान बांटने की प्रक्रिया के दौरान भीड़ के चलते भगदड़ मच गई।
गेट बंद होने के बावजूद भीड़ ने जबरन कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया. इस वजह से वहां भगदड़ मच गई, जिसके बाद हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि 31 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।