Breaking Cabinet News : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू
Breaking Cabinate News :
छत्तीसगढ़ में आज 14 नवंबर को (Breaking Cabinet News 🙂 विष्णु कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11 बजे से चल रही है। इस बैठक में (Dhaan Procurement) धान खरीदी, (Half Electricity Bill) हाफ बिजली बिल से लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
Breaking Cabinet News : कल से शुरू होगी धान खरीदी
दरअसल प्रदेश में कल 15 नवंबर से (Dhaan Procurement) धान खरीदी होगी. इसके ठीक पहले साय कैबिनेट की बैठक हो रही है. धान खरीदी और शीतकालीन सत्र से पहले होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसमें सबसे पहले तो धान खरीदी केंद्रों की तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा हो सकती है. इसके अलावा (Half Electricity Bill) हाफ बिजली बिल योजना पर भी सरकार निर्णय कर सकती है. इस बैठक में (Vishnu Deo Sai Cabinet) साय कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.
सत्र की तारीख भी हो सकती है तय
दरअसल नवंबर के अंत या दिसंबर में शीतकालीन सत्र भी शुरू होगा. ऐसे में इसकी तारीखों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी. आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में गौरव दिवस के आयोजन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा वित्त विभाग से जुड़ी कुछ प्रस्तावित नीतियों, शिक्षा, कृषि सहित अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा किए जाने की संभावना है.
