Breaking Blast : डीजल से भरा टैंकर पलटा, टैंकर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत

Breaking Blast
मध्यप्रदेश/नवप्रदेश। Breaking Blast : मध्य प्रदेश के खरगोन में बुधवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ। भारत पेट्रोलियम का डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे पलटे हुए टैंकर से डीजल लेने के लिए बर्तन लेकर पहुंच गए थे।
इसी दौरान टैंकर में ब्लास्ट हो गया और उसके चीथड़े उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि डीजल भर रही युवती कंकाल हो गई। दो लोगों की मौत हो गई। सात बच्चों समेत 22 के घायल होने की सूचना है।