BREAKING: सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जुर्माना भी लगाया…

IAS officer Soumya Chaurasia
-कोयला लेव्ही केस में जेल में है निलंबित अफसर
रायपुर/नवप्रदेश। Soumya Chaurasia: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर बड़ा झटका लगा। प्रदेश की प्रभावशाली अफसरों में शामिल रही सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। वहीं कोर्ट ने सौम्या पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है।
गौरतलब है कि पिछले साल ईडी ने सौम्या चौरसिया को कोयला लेव्ही केस में गिरफ्तार किया था। ईडी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में 25 रुपए टन की लेव्ही वसूली की जाती थी। जिसमें प्रदेश के कई बड़े असफर शामिल है जिन्में कुछ अभी जेल में है। वहीं इससे पहले सौम्या ने बिलासपुर हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। अब सुप्रीम कोर्ट से भी सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।