BREAKING: LIC को एक और झटका, अब आयकर विभाग ने जारी किया 3529 करोड़ का नोटिस

BREAKING: LIC को एक और झटका, अब आयकर विभाग ने जारी किया 3529 करोड़ का नोटिस

BREAKING: Another blow to LIC, now Income Tax Department issued notice of Rs 3529 crore

LIC IT Notice

-LIC को दो टैक्स डिमांड नोटिस मिले

मुंबई। LIC IT Notice: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को कुल 3529 करोड़ रुपये के दो टैक्स डिमांड नोटिस मिले हैं। आयकर विभाग ने एलआईसी को ये नोटिस जारी किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) के मुताबिक ये टैक्स डिमांड नोटिस सहायक आयकर आयुक्त, मुंबई द्वारा जारी किए गए हैं।

कंपनी से 3529 करोड़ रुपये टैक्स की मांग की गई है। एक नोटिस 2133.67 करोड़ रुपये का है और आकलन वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 के लिए है। दूसरा नोटिस 1,395.08 करोड़ रुपये का है और आकलन वर्ष 2015-16 के लिए है।

एक नियामक फाइलिंग में, एलआईसी ने कहा कि वह उचित समय पर मुंबई के आयुक्त (अपील) के पास नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन नोटिसों का कंपनी के वित्तीय, संचालन या किसी अन्य कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इससे पहले 4 राज्यों से जीएसटी नोटिस

हाल ही में एलआईसी को महाराष्ट्र टैक्स डिपार्टमेंट से 806 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। इसके बाद कंपनी को तीन और राज्यों तमिलनाडु, गुजरात और उत्तराखंड के कर विभागों से जीएसटी मांग नोटिस प्राप्त हुए। तीनों राज्यों ने एलआईसी से जीएसटी में कुल 668 करोड़ रुपये की मांग की है।

इस रकम में ब्याज और जुर्माना भी शामिल है। एलआईसी के मुताबिक, तमिलनाडु के टैक्स अथॉरिटी से 6,634,514,426 रुपये, उत्तराखंड के टैक्स अथॉरिटी से 42,818,506 रुपये और गुजरात के टैक्स अथॉरिटी से 3,939,168 रुपये की मांग की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *