Breaking Amit Shah In Jagdalpur : शाह बोले- गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी मैने नही देखा

Breaking Amit Shah In Jagdalpur : शाह बोले- गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी मैने नही देखा

Amit Shah Said In His Sentence :

Amit Shah Said In His Sentence :

गृहमंत्री बोले नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है, पुलिस वाला मरता है तो भी आदिवासी मरता है, हमें समाज को बचाना है

रायपुर/जगदलपुर/नवप्रदेश। Breaking Amit Shah In Jagdalpur : जगदलपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने भूपेश सरकार और कांग्रेस नेताओं की नीतियों पर जमकर हमला किया है। भूपेश बघेल शर्म करो गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी मैने नही देखा।

जगदलपुर में चुनावी आमसभा में श्री शाह ने भूपेश बघेल से पूछा,10 साल में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को कितना पैसा दिया केवल 29 हजार करोड़।

बोले, मोदी जी ने आदिवासी समाज के लोगो के लिए 1 लाख 32 हजार करोड़ खर्च दिए। मोदी जी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से 75 हजार करोड़ रु जिलों के विकास के लिए दिया। 2047 तक एक भी आदिवासी भाई बहन सिकलसेल से पीड़ित न हो यह मिशन मोदी जी ने शुरू किया।

मोदी जी ने अपने पिछले दौरे में बस्तर को 27 हजार करोड़ रु की सौगात दी। भाजपा की सरकार बनाए छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे। नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है, पुलिस वाला मरता है तो भी आदिवासी मरता है। बस्तर का नागरिक मरता है तो भी आदिवासी मरता है।

शाह ने कहा आदिवासी समाज के लोगों से मिलकर दिल खुश हो जाता है। शहीद वीर नारायण सिंह, वीर गुंडाधुर, प्रवीण भंजदेव जी को याद किया।हमे आदिवासी समाज के लोगो को बचाना है।

भूपेश बघेल शर्म करो आपके नेतृत्व में चल रही सरकार में अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के लोगो को युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी।

छत्तीसगढ़ के लोग तीन बार दिवाली मनाएंगे एक दिवाली जब दिवाली है एक 3 दिसंबर को जब छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा और एक जनवरी में जब अयोध्या में राम लला मंदिर का कार्य पूर्ण होगा।

गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी मैने नही देखा। 12 जातियों को जनजाति समाज में शामिल कर एतिसाहिक काम किया। आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का काम किया।

4 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा था क्या हुआ ,संपति कर माफ होना था हुआ क्या ,शिक्षकों को नियमित करना था क्या हुआ, कुछ नही हुआ ! वनाधिकार पट्टा नही मिल रहा, तेंदूपत्ता नही खरीदा गया केवल 23 लाख मानक बोरा खरीदा।

कांग्रेस सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। नगरनार प्लांट का निजीकरण नहीं होगा ये प्लांट बस्तर की जनता का है। कांग्रेस आई तो फिर आपका पैसा लूटने का काम करेगी भाजपा की केंद्र और राज्य दोनो सरकार आपको आपका हक देगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *