BREAKING: एक लाख के इनामी सहित 7 नक्सलियों ने बड़ेगुडरा कैंप में किया आत्मसमर्पण

BREAKING: एक लाख के इनामी सहित 7 नक्सलियों ने बड़ेगुडरा कैंप में किया आत्मसमर्पण

BREAKING, 7 Naxalites including one lakh prize surrendered at Badegudara camp,

naxli surrender

naxli surrender: लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 93 इनामी सहित कुल 346 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा । naxli surrender: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक लाख का इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी सहित 07 नक्सलियों ने बड़ेगुडरा के सीआरपीएफ कैंप में जाकर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 93 इनामी सहित कुल 346 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा चुका है।

नक्सलियों (naxli surrender) के पुनर्वास के लिए लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर प्रदेश के विकास में सहयोग करते हैं। 7 नक्सलियों ने एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर की, एसपी के सामने इन नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप में आत्मसमर्पण किया।

पिछले 6 महीनों से दंतेवाड़ा के विभिन्न गांव के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी हो रही है। थाना और कैम्पों, ग्राम पंचायतों में नाम चस्पा कर संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के खोखली विचारधारा को छोड़कर लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी, मिलिशिया सदस्य हिरमा सोरी, सीएनएम सदस्य हूंगा करटाम, मिलिशिया सदस्य मड़का राम मिलिशिया सदस्य कुंजाम, बामन कवासी, डीकेएमएस सदस्य मासा कवासी एवं मिलिशिया सदस्य हिड़माराम कवासी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *