Brain Health Clinic Raigarh : रायगढ़ को मिली बड़ी स्वास्थ्य सौगात, जिला अस्पताल में शुरू हुआ ब्रेन हेल्थ क्लीनिक

Brain Health Clinic Raigarh

Brain Health Clinic Raigarh

स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में रायगढ़ जिले के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। अब जिले के लोगों को मस्तिष्क और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए (Brain Health Clinic Raigarh) बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि शासकीय जिला चिकित्सालय में ब्रेन हेल्थ क्लीनिक की शुरुआत कर दी गई है।

रायगढ़ में इस विशेष क्लीनिक का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के वित्त, वाणिज्य, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक जिले के नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा और न्यूरो व मेंटल हेल्थ से जुड़ी बीमारियों के इलाज को स्थानीय स्तर पर सुलभ बनाएगा।

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में ब्रेन और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसी आवश्यकता को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि ब्रेन हेल्थ क्लीनिक में मरीजों को निशुल्क परामर्श, इलाज और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग भी बेहतर उपचार पा सके।

सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार पटेल ने जानकारी दी कि इस क्लीनिक की परिकल्पना पहले दंतेवाड़ा जिले में सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है। उसी मॉडल को अपनाते हुए रायगढ़ में इसे शुरू किया (Brain Health Clinic Raigarh) गया है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य जिले में ब्रेन और मानसिक रोगों की समय पर पहचान और प्रभावी उपचार सुनिश्चित करना है।

ब्रेन हेल्थ क्लीनिक के अंतर्गत विशेष ओपीडी की व्यवस्था की गई है, जिसमें न्यूरो मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी और सायकेट्री विभाग की संयुक्त सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां पार्किंसन, अल्जाइमर, डिमेंशिया, स्ट्रोक, लकवा सहित अन्य मस्तिष्क और मानसिक रोगों का उपचार किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हर शनिवार को न्यूरो सर्जरी, बुधवार को सायकेट्री और प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को न्यूरो मेडिसिन विशेषज्ञ मरीजों को सेवाएं देंगे।

इसके साथ ही क्लीनिक में न्यूरो फिजियोथेरेपी यूनिट भी शुरू की जा रही है, जहां लकवा और चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों को निशुल्क फिजियोथेरेपी सुविधा मिलेगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से यह केंद्र जिले में एक समन्वित और आधुनिक उपचार व्यवस्था के रूप में विकसित किया गया है।

कार्यक्रम के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया और निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा (Brain Health Clinic Raigarh) की। इस अवसर पर महापौर जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बी. पठारे, निगम आयुक्त ब्रजेश ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, अधिकारी और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।

You may have missed