Boyfriend Killed Girlfriend : बॉयफ्रेंड से मिलने उसके घर गई थी डॉक्टर, फिर चाकू लाया और मार दिया, फेसबुक पर लिखा ये पोस्ट

Boyfriend Killed Girlfriend : बॉयफ्रेंड से मिलने उसके घर गई थी डॉक्टर, फिर चाकू लाया और मार दिया, फेसबुक पर लिखा ये पोस्ट

जम्मू-कश्मीर, नवप्रदेश। जम्मू में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि बॉयफ्रेंड ने ही चाकू से मारकर महिला की हत्या की है। मृतका पेशे से डॉक्टर थी।

दोनों के बीच किसी बात पर कथित रूप से लड़ाई हुई जिसके बाद गुस्से में आकर शख्स ने रसोई के चाकू से प्रेमिका पर हमला कर (Boyfriend Killed Girlfriend) दिया। खबर है कि आरोपी ने फिर उसी चाकू से खुद को भी मारने की कोशिश की। उसका इलाज जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

मृतका का नाम सुमेधा शर्मा है। वो जम्मू के तल्लब तिल्लो की रहने वाली हैं। आरोपी की पहचान जौहर गनई के रूप में हुई है जो कि पंपोश कॉलोनी में रहता है।

खबर है कि सुमेधा होली की छुट्टी पर जम्मू आई हुई थी और 7 मार्च को वो जानीपुर में जौहर से मिलने उसके घर गई थी। वहां दोनों के बीच कथित तौर पर लड़ाई हुई जिसके बाद आरोपी ने सुमेधा पर चाकू से हमला कर (Boyfriend Killed Girlfriend) दिया।

फेसबुक पोस्ट से पता चला

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी जौहर ने एक फेसबुक पोस्ट किया और लिखा कि वो निजी मुद्दों के चलते अपनी लाइफ खत्म करने जा रहा है। ये पोस्ट देखकर जौहर के एक रिश्तेदार ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत जानीपुर में जौहर के घर (Boyfriend Killed Girlfriend) पहुंची।

वहां सुमेधा खून से लथपथ और आरोपी घायल हालत में मिला। दोनों को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन सुमेधा की जान नहीं बच सकी। आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत गंभीर है।

दोनों साथ कॉलेज पढ़े थे

खबर के मुताबिक सुमेधा शर्मा और आरोपी जौहर एक ही कॉलेज से पढ़े थे। उन्होंने जम्मू के एक डेंटल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी BDS किया था। फिर सुमेधा आगे की पढ़ाई करने जम्मू से बाहर चली गईं।

पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी और पीड़ित महिला के परिवार से अब तक मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस ने पीड़िता के शव को उसके परिवार को सौंप दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *