BREAKING : पहले सिपाही की बेटी से दोस्ती, खींची आपत्तिजनक फोटो, कई कंपनियों में…

BREAKING : पहले सिपाही की बेटी से दोस्ती, खींची आपत्तिजनक फोटो, कई कंपनियों में…

boy blackmail girl, boy blackmail sipahi daughter with objectionable photos, navpradesh,

boy blackmail girl

Boy blackmail girl : आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ देकर…

लखनऊ/ए.। Boy Blackmail Girl : एक शख्स ने सिपाही की बेटी से पहले तो फेसबुक पर दोस्ती की फिर उसकी आपत्तिजनक फोटो भी खींच ली। फेसबुक पर दोस्ती से लेकर आपत्तिजनक फोटो खींचने तक की कहानी भी हैरान कर देने वाली है। आरोपी युवक ने पहले तो फेसबुक के जरिए रिटायर सिपाही की बेटी से दोस्ती की फिर उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इंटरव्यू के बहाने युवती को कई जगह बुलाया गया।

फिर आरोपी ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। इस प्रस्ताव को रिटायर्ड सिपाही ने ठुकरा दिया। युवक (boy blackmail girl) को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ देकर आपत्तिजनक हालत में उसकी फोटो खींच लीं।

इस फोटो को दिखा कर वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा। बेटी ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी तो उन्होंने कृष्णानगर कोतवाली में युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी का नाम राहुल शर्मा है। पुलिस के मुताबिक उसने युवती को पहले तो नौकरी लगा देने की बात कही।

कई कंपनियों में कराया इंटरव्यू :

कई कंपनियों में इंटरव्यू भी कराया। इसके बाद राहुल के माता-पिता और बुआ शादी का प्रस्ताव लेकर सिपाही के घर पहुंचे। जिसे सिपाही ने ठकुरा दिया था। रिश्ता नहीं होने से राहुल बौखला गया। उसने सिपाही की बेटी को मिलने के लिए बुलाया। फिर रिश्तेदार के घर ले जाकर नशीली चाय पिलाने के बाद युवती की फोटो खींच ली।

तमंचा दिखाकर शादी करने के लिए कहा :

आरोपी ने तमंचा दिखा कर युवती को शादी करने के लिए कहा। मना करने पर राहुल ने उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती के मुताबिक राहुल ने कई परिचितों को आपत्तिजनक फोटो व्हाटसएप के जरिए भेजी हैं। बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद सिपाही ने राहुल, उसके मां-बाप, बुआ, चाचा और चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *