विश्व आदिवासी दिवस पर ईनामी नक्सली दंपत्ति ने किया समर्पण
लोन वर्राटू अभियान को मिल रहा है सफलता
बीजापुर/नवप्रदेश। Naxali Surrenders : विश्व आदिवासी दिवस पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 8-8 लाख के दो ईनामी नक्सलियों ने बीजापुर सीआरपीएफ के सामने हथियार समेत आत्मसमर्पण किया। जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। ये दोनों माओवादी ने सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह और एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
बस्तर में राजनीति की दिशा बदली तो नक्सल नीति भी बदल गयी। वर्तमान कांग्रेस सरकार को यह ठीक लगा कि आक्रामक रणनीति के स्थान पर बोलचाल की भाषा भी लाल हत्यारे (Naxali Surrenders) समझ सकते हैं। यहीं कारण है कि विश्व आदिवासी दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत सोमवार को उड़ीसा स्टेट कमेटी अन्तर्गत कालाहांडी-कंधमाल-बोध-नयागढ़ डिविजन एवं तेलंगाना स्टेट कमेटी में कार्यरत सेंट्रल रिजनल ब्युरो सीसी प्रोटेक्शन ग्रुप कमांडर राजू कारम (एसीएम) पत्नी सुनित कारम ने आत्मसमर्पण किया।
ये दंपत्ति ग्राम मंडीमरका थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा के निवासी है। आत्मसमर्पित नक्सली पति-पत्नी जिनपर 8-8 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। समर्पण करने वाले दोनों नक्सली कमांडर जम्पन्न के साथ काम कर चुके हैं। नक्सली राजू कारम ने एसएलआर रायफल के साथ सरेंडर किया है।
खोखली विचारधारा से तंग आकर किया सरेंडर
नक्सल मोर्च पर सुरक्षा बल के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है। अब तक लोन वर्राटू अभियान (Naxali Surrenders) के चलते सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण माओवादियों राजू कारम और उनकी पत्नी सुनिता कारम ने पुलिस के सामने कहा कि माओवादियों के खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताडऩा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के दौरान उन्होंने कहा कि उन लोगों को भारतीय संविधान में विश्वास है। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। आपको बता दें कि इन दोनों माओवादियों पर 8-8 लाख का ईनाम घोषित है।
माओवादियों का संगठन में कार्य
वर्ष 2015 में गंगालूर एरिया कमेटी सरकार अध्यक्ष के द्वारा संगठन में पीएलजीए (Naxali Surrenders) सदस्य के रूप में भर्ती किया गया। इस दौरान ग्राम एड़समेटा के जंगल में 10 दिन का प्रशिक्षण दिया।
अक्टुबर 2013 में सीसी मेम्बर जम्पन्ना उर्फ जगु नरसिम्हा रेड्डी के गार्ड के लिए उड़ीसा भेज दिया। उड़ीसा में वर्ष 2015 से 2017 तक कार्य किया।
वर्ष 2017 में सीसी जगन्ना के द्वारा तेलंगाना मुलिस को सामने समर्पण के पूर्व तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रभारी एवं सीसी सदस्य हरिभूषण के साथ कार्य करने हेतु तेलंगाना स्टेट कमेटी में भेजा गया।
सेट्रल रिजनल ब्युरो में सोसी प्रोटेक्शन युग में कमाण्डर की जिम्मेदारी दिया गया। इस दौरान हथियार एलएलआर (Naxali Surrender) रायफल दिया गया। इस पद पर मार्च 2021 तक कार्य कर रहा था।
नक्सली सुनिता कारम के कारनामे
- वर्ष 2014 में जगरगुजा-मामेड़ परेया कमेटी/एसीएम कमलेश ताती के द्वारा संगठन में पीएलजीए सदस्या के रूप में भर्ती किया गया।
- जुलाई 2014 में ग्राम चिन्नाबोड़केल के जंगल में मंगेश एसीएम को द्वारा 30 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया।
- अगस्त 2014 में बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर अनिता कुरसम के साथ काम किया।
- जनवरी 2015 में सीसी जम्पन्ना उर्फ जगु नरांसम्हा रेड्डी के गार्ड ड्युटी के लिए उड़ीसा भेजदिया गया। इस दौरान हथियार सिंगल शॉट बदुक रखती थी। जहा वर्ष 2017 तक कार्य की।
- जननरी 2021 में तेलंगाना स्टेट कमेटी प्रभारी एवं सीसी सदस्य हरिभूषण के द्वारा सेंट्रल रिजनल ब्यूरो सीसी प्रोटेक्शन ग्रुप सदस्या के पद पर जिम्मेदारी दिया गया। इस दौरान हथियार इंसास रायफल दिया गया। जनवरी 2021 से अब तक इस पद पर काम कर रही थी।
इन माओवादियों के इन महत्वपूर्ण घटनाओं में थे शामिल
- फरवारी 2015 में नाम डोंडाजोड़ी थाना फुलबानी, जिला कंधमाल, (उड़ीसा) में पुलिस और माओवांदयों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल।
- जून 2015 में ग्राम लुबेंदगढ़ थाना रामपुर, जिला कालाहण्डी (उड़ीसा) में पुलिस और माओवादियों के बीच हुये मुठभेड़ में शामिल।
- मई 2016 में ग्राम बोगबेड़ा थाना रामपुर, जिला कालाहण्डी. (उड़ीसा) में पुलिस एवं माओवादियों के बीच हुये मुठभेड़ में शामिल।
- जुलाई 2016 मे ग्राम पिंडीनदेल थाना फिरिंगिया जिला कंधमाल (उड़ीसा)े पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल।
- दिसम्बर 2016 में नाम डोंड्रीपारा थाना फिरिंगिया जिला कंधमाल (उड़ीसा) पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल।
- मई 2017 में जिला नुवापाड़ (उड़ीसा) से जंगल के रास्ते लौटते वक्त जिला कांकर के जंगल में पुलिस मुठभेड में शामिल।
- दिसम्बर 2017 में ग्राम मुक्काबेली थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल जिसमें प्लाटून नम्बर 2 कमाण्डर संदीप कुरसम उर्फ पर्व घायल हुआ था।