BOOMING SALES : जीएसटी कटौती का दिखा असर, खरीदारी करने उमड़े लोग, अकेले मारुति ने ही पहले दिन बेचीं 25 हजार कारें

BOOMING SALES : जीएसटी कटौती का दिखा असर, खरीदारी करने उमड़े लोग, अकेले मारुति ने ही पहले दिन बेचीं 25 हजार कारें

BOOMING SALES

BOOMING SALES

BOOMING SALES : जीएसटी दरों में कटौती का असर सोमवार को पहले दिन आटोमोबाइल और इलेक्ट्रानिक बाजार पर जमकर दिखाई दिया। नवरात्र के पहले दिन आटोमोबाइल कंपनियों और इलेक्ट्रानिक्स के शोरूम में अभूतपूर्व भीड़ देखी गई। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने कहा है कि जीएसटी कटौती के पहले दिन उसने 25 हजार कारों की BOOMING SALES की। कंपनी ने कहा कि ऐसी ही मांग रही तो उसके कई माडलों के स्टाक खत्म हो जाएंगे। हुंडई ने 11 हजार कारों की डिलिवरी डीलर्स को की, जो पिछले पांच सालों में किसी भी एक दिन में उसकी तरफ से डीलरों को भेजे गए सबसे अधिक वाहन हैं। अन्य कार कंपनियों और दोपहिया वाहन कंपनियों का भी यही कहना है।

मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव आफिसर पार्थो बनर्जी का कहना है, ‘ग्राहकों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। पहले ही दिन हमारे डीलरों के पास 80 हजार लोगों ने कार खरीदने को लेकर पूछताछ की है। जब से जीएसटी की दरों में कटौती की गई है उसके बाद से हम 75 हजार कारों की बुकिंग कर चुके हैं। प्रतिदिन 15 हजार कारों की बुकिंग हो रही है जो सामान्य से 50 प्रतिशत ज्यादा है। शोरूम देर रात तक खुले रहेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को डिलीवरी की जा सके। इसी तरह से हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक व सीओओ तरुण गर्ग का कहना है कि जीएसटी की दरों में कटौती और नवरात्र का पहला दिन होने के चलते ग्राहकों की भीड़ अप्रत्याशित रही है।

यूज्ड कार की डिलिवरी में भी 400 प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली, प्रेट्र: आनलाइन यूज्ड कार प्लेटफार्म कार्स24 ने कहा कि नवरात्र की शुरुआत रिकार्ड तोड़ रही। सोमवार दोपहर दो बजे तक कारों की डिलीवरी में दैनिक औसत की तुलना में 400 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई। सबसे ज्यादा कारें दिल्ली-एनसीआर में खरीदी गईं, उसके बाद अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई का स्थान रहा। इस दौरान अपने वाहन बेचने की योजना बना रहे लोगों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई। कंपनी ने एक ही दिन में 5,000 से ज्यादा निरीक्षण किए, जो प्लेटफार्म पर पिछले चार वर्षों में सबसे ज्यादा है।

एसी और टीवी की बिक्री में 30-35 प्रतिशत की वृद्धि

जीएसटी दरों में कमी से एयर कंडीशनर और टीवी सेट की बिक्री में भारी उछाल आया है। घरेलू उपकरण खंड के डीलरों ने कहा कि रूम एयर कंडीशनिंग (आरएसी) की BOOMING SALES पहले ही दिन लगभग दोगुनी रही। हायर इंडिया के प्रेसिडेंट एनएस सतीश ने बताया, “शुरुआती तौर पर बिक्री के रुझान उत्साहजनक हैं। सोमवार शाम पांच बजे तक हमारे डीलरों ने किसी भी सोमवार की तुलना में लगभग दोगुनी बिक्री दर्ज की।

” ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा, “पूछताछ को देखते हुए मुझे लगता है कि माहौल उत्साहजनक है।” थामसन, कोडक, ब्लाउपंक्ट सहित कई वैश्विक ब्रांडों के लाइसेंस रखने वाली टीवी निर्माण कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि जीएसटी 2.0 के पहले दिन बिक्री में 30-35 प्रतिशत की BOOMING SALES हुई। कंपनी ई-कामर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से टीवी बेचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed