Boom in Corona : 7 महीने का टूटा रिकॉर्ड…कोरोना संक्रमण दर 15% के पार…मौत

Boom in Corona
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Boom in Corona : दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते साल 27 अगस्त के बाद से आज राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा 521 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं एक संक्रमित की मौत हुई है।
विभाग के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर 15.64 फीसदी (Boom in Corona) है। कोरोना को मात देने वालों की संख्या 216 रही। इसके अलावा अब कुल एक्टिव केस 1710 हो चुके हैं। वहीं एक दिन में 3331 लोगों का कोरोना जांच किया गया।

