Bollywood Update: करन ने की डायरेक्शन में वापसी | जानिए उनके आने वाली फिल्म ….
मुंबई | भारतीय फिल्म जगत के जाने माने निर्देशक करन जोहर (Karan Johar) अब फिर से फिल्म डायरेक्शन में वापस लौट रहे हैं | निर्देशक करन जोहर (Karan Johar) ने अपने फिल्म डायरेक्शन में वापसी की आधिकारिक घोषणा कर दी है |
बता दें की निर्देशक करन जोहर 5 साल बाद फिल्म डायरेक्शन में वापसी कर रहें हैं | बतौर निर्देशक उनकी आने वाली फिल्म की अधिकारिक घोषणा करते हुए उन्होंने बताया की उनकी अगली आने वाली फिल्म “ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है “ |
करन जोहर (Karan Johar) ने अपनी इस वापसी की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से करते हुए बताया की वह अब दुबारा फिल्म डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं | हाल ही में सोमवार को करन ने उनके द्वारा बनाई फिल्मों के क्लिप्स पर एक विडियो शेयर करते हुए बतौर डायरेक्टर अपनी जर्नी के बारे में फेंस से साझा किया था |
करन ने लिखा था की – वह पांच साल बाद अपने पसंदीदा काम में वापसी कर रहा हूँ | अब समय आगया है की अपने काम में वापस लौटा जाए और कैमरे के पीछे जाकर कुछ यादगार लव स्टोरीज बनाने का |
अपने पसंदीदा अभिनेताओ के साथ नयी शुरुवात
करन (Karan Johar) ने अपने इस वापसी के साथ खुद के द्वारा निर्देशित की जाने वाली फिल्म जिसका नाम – ‘रॉकी और रानी की प्रेसम कहानी’ है की बात बताई और इस फिल्म के बारे में आगे बताते हुए लिखा की इस रोमांटिक लव स्टोरी में उनके मुख्य अभिनेता अलिया भट्ट और रणबीर सिंह होंगे |
यह कहानी एक प्रेम कहानी है | फिल्म के लेखक इशिता मोइत्रा , शशांक खैतान और सुमित रॉय हैं | फिल्म वर्ष 2022 में यानि अगले साल रिलीज़ होगी | उन्होंने यह भी लिखा की ‘ अपने पसंसिदा लोगों को कैमरे के सामने और खुद को कैमरे के पीछे रखते हुए काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ |
भारतीय फिल्म जगत में करन जोहर (Karan Johar) की शुरुवात
निर्देशक करन जोहर (Karan Johar) ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘ कुछ कुछ होता है ‘ के साथ वर्ष 1998 में डेब्यू किया था | उनकी यह फिल्म ब्लाकबस्टर साबित हुई थी | जिसके बाद इनके द्वारा ‘कभी खुसी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माय नेम इजखान’, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’, जैसे फिल्मो का सफल निर्देशन किया है |
बतौर निर्देशक उनकी आखरी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ थी’ जो वर्ष 2016 में रिलीज़ हुई थी |बतौर प्रोडूसर उन्होंने ‘सूर्यवंशी’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘दोस्ताना 2’, जैसी फिल्मों में पैसे लगाए थे |