Bollywood Missing Actors : बॉलीवुड के रहस्यमयी गायब सितारे: नाम…शोहरत और फिर चुप्पी…कहां खो गए ये चमकते सितारे?

Bollywood Missing Actors
मुंबई, 17 जुलाई। Bollywood Missing Actors : बॉलीवुड की दुनिया जितनी चकाचौंध भरी है, उतनी ही रहस्यमयी भी। यहां हर दिन कोई सितारा जन्म लेता है, तो कोई गुमनामी में खो जाता है। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद इस तरह से गायब हुए कि न तो परिजन को खबर लगी, न फैंस को पता चला। कई साल बीत गए लेकिन अब भी उनके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। आइए जानते हैं उन 6 सितारों की कहानियां जिनकी जिंदगी रहस्य बनकर रह गई है।
1. जैस्मिन धुन्ना – ‘वीराना’ की रहस्यमयी चुड़ैल
साल 1988 की हॉरर फिल्म वीराना में चुड़ैल का किरदार निभाकर रातों-रात पॉपुलर हुईं जैस्मिन धुन्ना आज एक राज बन चुकी हैं। कहा जाता है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही थीं। बाद में उन्होंने न सिर्फ फिल्मों से दूरी बनाई बल्कि देश तक छोड़ दिया। कोई कहता है वो अमेरिका में हैं, कोई कहता है मुंबई में, लेकिन सच्चाई आज भी अंधेरे में है।
2. राज किरण – मानसिक संस्थान से गायब(Bollywood Missing Actors)
‘अर्थ’, ‘बसेरा’ जैसी फिल्मों से फेमस हुए राज किरण अचानक लापता हो गए। कहा गया कि डिप्रेशन में वो अमेरिका के एक मानसिक संस्थान में भर्ती थे, लेकिन अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई। उनकी बेटी आज भी हर साल सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट डालती हैं, लेकिन पिता का नाम बस एक याद बनकर रह गया है।
3. विशाल ठक्कर – एक पार्टी और फिर गुमनाम
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में नजर आए विशाल ठक्कर 2016 में अचानक गायब हो गए। उन्होंने घर पर मैसेज छोड़ा – “पार्टी में जा रहा हूं, कल लौटूंगा”, लेकिन फिर कभी नहीं लौटे। मां आज भी दरवाज़े की ओर देखती रहती हैं। न कोई सुराग, न कोई जानकारी।
4. काजल किरण – ‘हम किसी से कम नहीं’ की चमकती मुस्कान(Bollywood Missing Actors)
ऋषि कपूर के साथ डेब्यू करने वाली काजल किरण भी गुमनामी में खो गईं। उनकी आखिरी फिल्म 1997 में आई थी, उसके बाद वे फिल्मों से और फिर समाज से भी गायब हो गईं। ऋषि कपूर तक ने सोशल मीडिया पर पूछा था, “क्या कोई जानता है कि वो कहां हैं?” जवाब आज तक नहीं मिला।
5. मालिनी शर्मा – ‘राज’ की भूतिया परफॉर्मेंस और फिर सन्नाटा
2002 की हिट फिल्म ‘राज’ से डेब्यू करने वाली मालिनी शर्मा ने अपने अभिनय से सबको चौंका दिया था। लेकिन निजी जिंदगी की उथल-पुथल के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह (Bollywood Missing Actors)दिया। अब वे कहां हैं, क्या कर रही हैं – किसी को नहीं पता।
6. गीतांजलि नागपाल – रैंप से सड़क तक
एक समय की मशहूर मॉडल गीतांजलि नागपाल की हालत इतनी खराब हो गई थी कि वो सड़क पर घूमती पाई गईं। किसी ने कहा वो मंदिरों में रात बिताती थीं, किसी ने कहा घरों में नौकरानी बन गई थीं। एक समय की चमकती मॉडल अब कहां हैं – यह सवाल आज भी अधूरा है।
बॉलीवुड के अंधेरे कोने
इन कहानियों से एक बात साफ है – बॉलीवुड की दुनिया जितनी बाहर से ग्लैमरस लगती है, उतनी ही अंदर से तन्हा और असुरक्षित भी हो सकती (Bollywood Missing Actors)है। गायब हो चुके इन कलाकारों की कहानियां आज सिर्फ अफवाहों और अटकलों में सिमटकर रह गई हैं।