हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रांसपोर्टर’ के रीमेक में काम करेंगे जॉन अब्राहम!
मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) के माचो मैन जॉन अब्राहम (john abraham) हॉलीवुड फिल्म द ट्रांसपोर्टर (transporter) के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। जॉन अब्राहम इस समय एक के बाद एक शानदार फिल्में कर रहे हैं। हाल में उनकी फिल्म ‘बाटला हाउस’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
जॉन (john abraham) अपनी अगली फिल्म ‘पागलपंती’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और संजय गुप्ता की अगली फिल्म ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसके साथ ही अब चर्चा है कि जॉन अब्राहम (john abraham) एक हॉलीवुड रीमेक फिलम द ट्रांसपोर्टर में नजर आने वाले हैं। जॉन अब्राहम से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘हां इसको लेकर बात चल रही है, मैं ये नहीं कहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूं।’