"गंगूबाई" में साथ नजर आएंगे कार्तिक-आलिया

“गंगूबाई” में साथ नजर आएंगे कार्तिक-आलिया

Bollywood filmmaker Sanjay Leela Bhansali Movie gangubai Karthik aryan Alia Bhatt

kartik aryan and alia bhatt

मुंबई/नवप्रदेश। बॉलीवुड फिल्मकार(Bollywood filmmaker) संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इंशाअल्लाह को छोड़कर अब फिल्म गंगूबाई (Movie gangubai) बनाने जा रहे है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Karthik aryan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य किरदार में नजर आएगे। इस फिल्म के बारे में आ रही खबरें के अनुसार कार्तिक आर्यन आलिया भट्ट के अपोजिट काम कर सकते है।

फिल्म में आलिया(Alia Bhatt)का रोल काफी बड़ा होगा और इसमें एक यंग मेल कैरक्टर का भी अहम किरदार होगा जो कि आलिया के लवर का रोल निभाएगा। यह कैरक्टर फिल्म के नरेटिव के महत्वपूर्ण मोड़ पर दिखाई देता है और अपनी मजबूत छाप छोड़ता है। कहा जा रहा है कि यह रोल कार्तिक आर्यन (Karthik aryan) निभा सकते हैं। फिलहाल, इसकी आधिकारिक पर पुष्टि नही हुयी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *