बॉलीवुड की मशहूर कोरियॉग्राफर सरोज खान का निधन

बॉलीवुड की मशहूर कोरियॉग्राफर सरोज खान का निधन

Bollywood, Famous choreographer, Saroj Khan, Night heart attack, Guru Nanak Hospital, Died,

saroj khan

मुंबई । बालीवुड (Bollywood) की मशहूर कोरियॉग्राफर सरोज खान (Famous choreographer Saroj Khan) का शुक्रवार रात हृदयाघात (Night heart attack) से गुरु नानक अस्पताल में निधन (Guru Nanak Hospital Died) हो गया। वह 71 साल की थीं। वह पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ थीं।

मधुमेह से पीडि़त सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने शुक्रवार रात 1.52 मिनट पर अंतिम सांस ली।

उन्होंने साल 1983 में ‘हीरो’ फिल्म में कोरियॉग्राफर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि कोरियोग्राफर के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म ‘कलंक’ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *