जोया अख्तर रणवीर-कैटरीना को लेकर बनायेंगी फिल्म

जोया अख्तर रणवीर-कैटरीना को लेकर बनायेंगी फिल्म

Bollywood, Director Zoya Akhtar, new movie, Ranveer Singh and Katrina Kaif, silver screen,

zoya akhtar

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) में चर्चा है कि ‘गल्ली बॉय’ की निर्देशक जोया अख्तर (Zoya Akhtar) एक फिल्म (new movie) बनाने जा रही हैं जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ (Ranveer Singh and Katrina Kaif) की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन (silver screen) पर साथ नजर आ सकती है।

यह फिल्म हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘द डिपार्टेड’ पर आधारित क्राइम ड्रामा होगी। हालांकि यह फिल्म ‘द डिपार्टेड’ का रीमेक नहीं होगी क्योंकि जोया (Zoya Akhtar) इस कहानी में बदलाव लाना चाहती हैं। जोया ने कॉपी राइट्स भी खरीदे हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि जोया (Zoya Akhtar) ने फिल्म के लिये रणवीर सिंह को कास्ट किया है। इस रोल के लिए रणवीर ने हामी भर दी है। फिल्म में रणवीर के अपोजिट कैटरीना कैफ (Ranveer Singh and Katrina Kaif) को लिया जा सकता है। यदि कैटरीना भी प्रस्ताव स्वीकार करती हैं तो रणवीर और कैटरीना पहली बार बड़े परदे पर एक साथ नजर आएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *