Deepika Padukone तेलगू फिल्म के लिये 20 करोड़ की फीस लेंगी !

Deepika Padukone तेलगू फिल्म के लिये 20 करोड़ की फीस लेंगी !

Bollywood, Deepika Padukone, Telugu film, 200 million, Fees,

Deepika Padukone

मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood) की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) तेलगू फिल्म (Telugu film) के लिये 20 करोड़ (200 million) की फीस (Fees) ले सकती है। दीपिका पादुकोण और ‘बाहुबली’ फेम सुपरस्टार प्रभास की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकती है।

https://www.instagram.com/p/CC0AsXVD4Wo/

बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) यह फिल्म तेलुगू में होगी, जिसे हिंदी और तमिल में भी डब किया जाएगा। यह साइंस फिक्शन फिल्म हो सकती है। नाग अश्विन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

https://www.instagram.com/p/CCfts4ODHQQ/

चर्चा है कि निर्माताओं ने फिल्म के लिए प्रभास को 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी मेगाबजट की फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस ले सकती हैं।

https://www.instagram.com/p/CBBNeu9H8yq/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *