खूबसूरत एक्सप्रेशंस पर रितेश ने दिया मजेदार कैप्शन

खूबसूरत एक्सप्रेशंस पर रितेश ने दिया मजेदार कैप्शन

Bollywood Cute couples Ritesh Deshmukh Genilia D'Souza social media Little Fight

Genilia D'Souza

बॉलिवुड (Bollywood) के क्यूट कपल्स (Cute couples) में से एक रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और जेनिलिया डिसूजा (Genilia D’Souza) आए दिन सोशल मीडिया (social media) में एक दूसरे से नोकझोंक (Little Fight)करते नजर आ जा जाते है और सुर्खियों में बने रहते है। हाल ही में रितेश ने जेनेलिया की तस्वीर के साथ बड़ा मजेदार कैप्शन भी लिखा है। दोनों अक्सर एक-दूसरे की तस्वीर पर मजेदार कॉमेंट्स करते हैं।

रितेश कई बार जेनेलिया (Genilia D’Souza) को चिढ़ाते नजर आते हैं। हाल ही में रितेश (Ritesh Deshmukh) ने जेनेलिया (Genilia D’Souza)का प्यारा सा फोटो शेयर किया है। फोटो में उनके एक्सप्रेशंस बहुत प्यारे हैं और उससे भी मजेदार है रितेश का कैप्शन।

रितेश ने अपनी ही फिल्म के गाने की एक लाइन लिखी है, देखा जो तुझे यार दिल में बजी गिटार। फोटो में जेनेलिया काफी क्यूट दिख रही हैं। वह ब्लू कुर्ता पहने हैं और माथे पर बिंदी लगाए हैं और काफी फ्रेश दिख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *