फीमेल वर्जन में 'वार' करना चाहती हैं आलिया

फीमेल वर्जन में ‘वार’ करना चाहती हैं आलिया

bollywood, alia bhatt, female version, navpradesh,

aalia bhatt

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री (bollywood) आलिया भट्ट (alia bhatt) ‘वार’ के फीमेल वर्जन (female version) में काम करना चाहती है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी वाली फिल्म ‘वार’ हाल ही में प्रदर्शित हुई है।

इस फिल्म के हिंदी वर्जन (hindi version) को बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ से अधिक की ओपनिंग मिली है। फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग के बाद फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा ने हॉलीवुड फिल्म ‘चार्लीज एंजेल्स’ की तर्ज पर वार फिल्म का फीमेल वर्जन (female version) बनाने का विचार सुझाया है।

अनुपमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या कोई महिला कलाकारों (actress) को लेकर फिल्म वार बनाएगा – धीमी गति से चलने वाले और अच्छे दिखने वाले लोगों को लेकर एक भव्य पॉपकॉर्न थ्रिलर। मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट (alia bhatt) और सारा अली खान किसी देसी चार्ली एंजेल से कम नहीं होगीं? आलिया भट्ट (alia bhatt) को यह विचार पसंद आया और उन्होंने जवाब दिया, ऐ ऐ ऐ!

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *