सर्वाधिक कमाई करने वाले सेलेब्स में शामिल हुए Akshay Kumar

सर्वाधिक कमाई करने वाले सेलेब्स में शामिल हुए Akshay Kumar

Bollywood, Akshay Kumar, world, Highest earning, Celebs,

Akshay Kumar

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दुनिया (world) में सबसे ज्यादा कमाई (Highest earning) करने वाले सेलेब्स (Celebs) में शामिल हो गये हैं।

फोब्र्स (Forbes) ने वल्र्ड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स 2020 की सूची जारी की है। इसमें इस बार सिर्फ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही शामिल हैं। इस साल की 100 लोगों की लिस्ट में अक्षय कुमार 365 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 52वें नंबर पर हैं।

हालांकि पिछले साल के मुताबिक उनकी रैंकिंग में थोड़ी गिरावट हुई है। बीते साल अक्षय कुमार 490 करोड़ की कमाई के साथ 33 वें नंबर पर थे।

फोब्र्स (Forbes) के साथ एक इंटरव्यू में अक्षय (Akshay Kumar) ने अपनी सफलता पर कहा था, आपको समय के साथ-साथ खुद को बदलना होता है। आज फिल्मों की कहानियां बदल गई हैं, ऑडियंस बदल गए हैं यहां तक की मेरे चेक में जीरो भी बदल गए हैं।

हर एक चीज बदल रही है। बस यही मेरी सफलता का मूल मंत्र है। पहले मैं फिल्मों में सिर्फ पैसों के लिए आया था, लेकिन अब पैसा कमाने के बाद मैं खुद को एक अच्छे एक्टर के तौर पर स्थापित करने में लगा हुआ हूं।

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने कहा, मैं बस 10 करोड़ रुपये कमाना चाहता था। मैं आखऱिकार इंसान हूं। जब मैंने 10 करोड़ कमा लिये तो सोचा, 100 करोड़ क्यों नही कमा सकता। ईमानदारी से कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *