Lockdown में सारा को याद आयी वर्किंग वुमेन

Lockdown में सारा को याद आयी वर्किंग वुमेन

Bollywood actress, Sara Ali Khan,, lockdown, Missing working women,

sara ali khan

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Bollywood actress Sara Ali Khan) को लॉकडाउन (lockdown) में वर्किंग वुमेन की याद आयी (Missing working women) है।

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन (lockdown) से फिल्म जगत का काम ठप्प पड़ गया है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को अपना कामकाजी महिला का अवतार याद आ रहा है।

सारा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘केदारनाथ, ‘सिम्बा, ‘लव आजकल, ‘कुली नं. 1 और ‘अतरंगी रे के सेट पर ली गई अपनी तस्वीरों का कोलाज साझा किया है।कोलाज में सारा सभी फिल्मों का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रही हैं।


तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा है, कामकाजी बुधवार पर एक कामकाजी महिला होने की याद आती है, लेकिन अभी के लिए मैं एक कूक, क्लीनर, टीवी देखने वाली, रीडर, चिड़चिड़ी बहन, जरूरतमंद बेटी, जिम्मेदार नागरिक और उम्मीद से भरी इंसान हूं। घर पर रहें, सुरक्षित रहें, सकारात्मक रहें।


सारा पर्दे पर अंतिम बार इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आयी थी। सारा की आने वाली फिल्मों में ‘कुली नंबर 1 और ‘अतरंगी रे शामिल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed