Out of love के दूसरे सीजऩ में काम करेंगी रसिका दुग्गल

Out of love के दूसरे सीजऩ में काम करेंगी रसिका दुग्गल

Bollywood actress, Rasika Duggal, Web series, out of love, Second season, work,

rasika dugal

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रसिका दुग्गल (Bollywood actress Rasika Duggal) वेबसीरीज (Web series) आउट ऑफ लव (out of love) के दूसरे सीजन (Second season) में काम (work) करने जा रही है। आउट ऑफ लव का पहला सीजऩ काफी सफल रहा था। अब वेबसीरीज का दूसरा सीजन आ रहा है जिसकी शूटिंग के सिलसिले में रसिका जल्द ही कूनुर रवाना होंगी।

यह शेड्यूल दो महीने का होगा। सीजऩ एक में रसिका डॉक्टर मीरा के किरदार में नजऱ आयी थीं, जिसकी जि़न्दगी पूरी तरह बदल जाती है जब उसके पति पर किया गया शक हकीकत में बदल जाता है। पहले सीजऩ में यह देखने को मिला कि मीरा किस तरह कई उतार चढ़ाव भरे भावनाओं से गुजरती है। सीजन के अंत में वह बतौर सिंगल पैरेंट् एक नया जीवन शुरू करती हैं। नये सीजन में कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।

रसिका का मानना है, मैं एक ऐसा किरदार निभाने के लिए उत्साहित थी जो इस सीरीज की कहानी को आगे ले जाती है। साथ ही मैं एक ऐसी लंबी और कठिन शूटिंग शेड्यूल का हिस्सा बनी जहां मैं हर एक फ्रेम में थी।

पूरे सीजऩ में डाक्टर मीरा का किरदार विभिन्न उतार-चढ़ाव भरे भावनाओं से गुजर रहा है, जिसका हिस्सा हर एक्टर बनना चाहेगा। इसी के साथ किरदार के लिये मिली सराहना और पुरस्कार एक बड़ा बोनस है। कई महीनों तक घर में रहने के बाद मैं पहाड़ों की खूबसूरती को देखने की प्रतीक्षा कर रही हूं।

https://www.youtube.com/watch?v=2WiNUHMOKUs&t=32s
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *