Hard Work Successful: मैंने खुद अपना करियर बनाया, पैरेंट्स ने सपोर्ट नहीं किया |

Hard Work Successful: मैंने खुद अपना करियर बनाया, पैरेंट्स ने सपोर्ट नहीं किया

Bollywood, actress, kareena kapoor, Film industry, Your identity, Self made,

kareena kapoor

-लोग मुझे करिश्मा की बहन के रूप में जानते थे, फिर मैंने खुद ही अपनी पहचान…


मुुंबई। रणधीर कपूर और बबीता कपूर की बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) करीना कपूर (kareena kapoor) का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) में अपनी पहचान खुद (Your identity Self made) बनाई है।


आज करीना को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए दो दशक पूरे हो गए। जिस पर करीना ने कुछ बातें शेयर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि अपना करियर बनाने में पैरेंट्स ने उनकी मदद नहीं की है।

पैरेंट्स के बिना मदद के ही मैने छोटे-छोटे किरदार करना शुरू कर दिए बाद में लोग मुझे करिश्मा कपूर की बहन के रूप में लोग जानने लगे थे। लेकिन मैंने अपनी पहचान खुद बनाई।


करीना ने कहा कि अब तो तो ये सब नेपोटिजिम कि ये होगा, वो होगा, मेरा बेटा तैमूर स्टार बनेगा। अरे हमें भी यह नहीं पता। करीना ने कहा कि लोग ऐसा सोचते है कि स्टार के बेटे भी स्टार ही बनेंगे ऐसा नहीं है उन्हें खुद भी नहीं पता होता है कि वे क्या बनेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *