कुछ ही दिन पहले हुई थी मां की मौत, नहीं पहुंच पाए थे इरफान
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Bollywood actor Irrfan Khan) तबीयत बिगडऩे के बाद कल ही मुंंबई (Mumbai) के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में भर्ती कराया था जहां उनका ईलाज चल रहा था और आज उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। इरफान कोलन इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे।
अभिनेता इरफान खान (Bollywood actor Irrfan Khan) अपने 53 वर्ष की आयु में देश सहित विदेशी फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया है। कल अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनको अस्पताल में में आईसीयू में भर्ती किया गया। इरफान ने वैसे तो जिदंगी में बहुत लंबी दौड़ लगाई लेकिन यहां जिदंगी की दौड़ हार गए।
कुछ दिन पहले ही इरफान (Bollywood actor Irrfan Khan) की मां की मौत हो गई औश्र तीन दिन बाद ही इरफान भी इस दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन इन सबके बीच उनकी दिवंगत मां की आखिरी आरजू भी अधूरी रह गई।
अभिनेता इरफान खान (Bollywood actor Irrfan Khan) काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। बॉलीवुड में अलग-अलग जोनर के रोल में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके इरफान खान को लेकर निधन से पहले उनकी मां साईदा बेगम ने कहा था, ‘मेरा बेटा बेटा जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और मौत से जंग जीतकर लौटेगा।
इरफान खान (Bollywood actor Irrfan Khan) के परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि उनकी मां की आखिरी इच्छा यह थी कि उनके बेटे इरफान खान मौत से जंग भी जीतकर घर लौटेंगे और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे। मगर ऐसा नहीं हो सका। इरफान खान न तो अपनी मां के निधन पर उनका आखिरी दर्शन कर पाए और न ही उनकी मां की दुआ कुबूल हुई कि उनका बेटा ठीक हो जाएगा।