Ananya Pandey के साथ काम करना चाहते हैं चंकी पांडे

Ananya Pandey के साथ काम करना चाहते हैं चंकी पांडे

Bollywood actor, Chunky Pandey, daughter, Actress, Ananya Pandey work,

ananya pandey

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood actor) चंकी पांडे (Chunky Pandey) अपनी बेटी (daughter) और अभिनेत्री अनन्या पांडे (Actress Ananya Pandey) के साथ काम (work) करना चाहते हैं। चंकी पांडे को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक हो गये हैं।

चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे (Actress Ananya Pandey) भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी है। चंकी ने अभी तक अन्नया के साथ काम नहीं किया है।

चंकी पांडे ने अनन्या के साथ काम करने के बारे पूछे जाने पर कहा कि उनका मन जरूर है कि वे अनन्या के साथ काम करें। अनन्या काफी कंपीटेटिव है और मैं भी ऐसा ही हूं. तो मजा काफी आएगा।

चंकी ने कहा कि यदि उन्होंने अनन्या (Actress Ananya Pandey) के साथ काम किया तो घर में एक अलग ही युद्ध शुरू हो जाएगा। यदि हम दोनों साथ में कैमरे के सामने आ गए, तो मैं तो पुराना चावल हूं, मैं तो पूरी लाइमलाइट लेने की कोशिश करता हूं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *