बीजापुर में नाव पलटी, तीन बहे, बचा लिया गया सालभर का मासूम

बीजापुर में नाव पलटी, तीन बहे, बचा लिया गया सालभर का मासूम

boat, turn turtle, three persons, drown, navpradesh,

drowning

बीजापुर/नवप्रदेश। बीजापुर जिले में नदी पार कर रही एक नाव (boat) पलट (turn turtle) गई। जिसके कारण एक मासूम समेत तीन लोग (three persons) बह (drown) गए। हालांकि एक साल के मासूम को बचा लिया गया।

शनिवार को यह हादसा नेरलसनार के शतवा घाट पर हुआ। नाव (boat) पर कुल आठ लोग सवार थे। नाव पलटते (turn turtle) ही मासूम समेत तीन लोग बाह गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक गोताखोरों की मदद से दो लोगों की तलाश की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *