कंगना ने कहा- बीएमसी की कार्रवाई जैसा मेरा रेप हुआ, उर्मिला को कहा-सॉफ्ट पॉर्न… |

कंगना ने कहा- बीएमसी की कार्रवाई जैसा मेरा रेप हुआ, उर्मिला को कहा-सॉफ्ट पॉर्न…

BMC, Kangana Ranaut, for the first time, office, sabotage,rape,

Kangana Ranaut and urmila matondkar

मुंबई। बीएमसी (BMC) की कार्रवाई पर पहली बार कंगना रनौत (Kangana Ranaut for the first time) ने अपनी चुप्पी तोड़ी। बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ऑफिस (office) को बीएमसी के द्वारा तोडफ़ोड़ (sabotage) करने पर दु:ख जताया और जब यह घटना हुई तो ऐसा लगा मानो मेरा रेप (rape)हुआ है।

वहीं अभिनेत्री कंगना ने बॉलिवुड की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर पलटवार करते हुए उनकी तुलना सॉफ्ट पोर्न स्टार से कर डाली। अभिनेत्री कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मुझे स्वयं पर विश्वास है कि मैंने जीवन के साथ समझौता नहीं किया है। मेरे इर्द-गिर्द जो दबाव था, मैं उसके आगे झुकी नहीं हूं।

उर्मिला को बताया सॉफ्ट पॉर्न स्टार

इस पूरे विवाद में उर्मिला मातोंडकर का भी नाम आया। उन्होंने कहा था कि इस तरह कंगना बीजेपी का टिकट चाहती हैं। इस सवाल के जवाब में कंगना ने उर्मिला पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मुझे टिकट के लिए ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा। वह खुद एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=ldS9L6KPd7Y&t=166s
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed