Blind Love : शिव और इशरत की खौफनाक लव स्टोरी का अंत...पढ़ें

Blind Love : शिव और इशरत की खौफनाक लव स्टोरी का अंत…पढ़ें

Blind Love End of the creepy love story of Shiv and Ishrat... read

Blind Love

पटना/नवप्रदेश। Blind Love : समाज में धर्म के नाम पर आए दिन दंगे देखने को मिलते हैं तो दूसरी तरफ जब दो अलग-अलग मजहब के लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं तो नतीजा कितना भयानक होता है, यह शिव और इशरत की प्रेम कहानी से पता चलता है।

पटना की इशरत (Blind Love) ने शिव कुमार को अपना दिल दे दिया। इश्क परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी भी कर ली। उसके बाद भी परिवार ने दोनों को अलग कर दिया। फिर जो हुआ उसने लव स्टोरी के अंत को खौफनाक बना दिया।

बिहार की राजधानी पटना में दो लोग इशरत और शिव कुमार ने मजहब की दीवार तोड़ते हुए एक दूसरे को अपना तो बना लिया लेकिन समाज से बैर उन्हें रास नहीं आया। आखिरकार प्रेम कहानी का ऐसा अंत हुआ, जिसे दोनों ने शायद कभी नहीं सोचा होगा।

न पेरेंट्स और ने प्रेमी किसी छोड़ नहीं पाई

यह मामला राजधानी पटना के दानापुर इलाके का है। जहां नासरीगंज की इशरत परवीन को शिव कुमार से इस कद्र प्यार हुआ कि उसने अपना धर्म भी आड़े नहीं आने दिया। दोनों ने चोरी से शादी भी कर ली। लेकिन परिवार के लोगों ने बात नहीं मानी और दोनों को अलग कर दिया। शादी के बाद अलग होने के बाद इशरत रह नहीं पाई और आखिरकार उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथ ही इशरत ने एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ दिया। 

इशरत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह शिव कुमार (Blind Love) के बिना नहीं रह पाएगी जिस वजह से इस कदम को उठा रही है। साथ ही इशरत ने सुसाइड नोट में अपनी अम्मी और अब्बा से कहा कि मुझे माफ कर दीजिए, मैं आप लोगों से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। इशरत की सुसाइड की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *