Blessing Ceremony : चैतन्य और ख्याती को आशीष देने पहुंची राज्यपाल |

Blessing Ceremony : चैतन्य और ख्याती को आशीष देने पहुंची राज्यपाल

Blessing Ceremony: Governor arrived to bless Chaitanya and Khyati

Blessing Ceremony

दुर्ग/नवप्रदेश। Blessing Ceremony : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और ख्याती वर्मा परिणय सूत्र में बंध गए हैं। 6 फरवरी को रायपुर के एक निजी होटल में भव्य शादी हुई थी।

यही कारण है कि दुर्ग जिले के रहवासियों के लिए 8 फरवरी को पाटन के सर्किट हाउस में आशीर्वाद समारोह (Blessing Ceremony) शुरू हो गया है।आशीर्वाद समारोह में धीरे-धीरे सभी आम से लेकर ख़ास मेहमान आने लगे हैं।

बता दें कि आर्शीवाद समारोह (Blessing Ceremony) में कांग्रेस के कैबिनेट मंत्रियों के साथ पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ राज्यपाल अनुसुइया उइके भी वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचें हैं। वहीं समारोह में बड़ी संख्या में मेहमान भी मौजूद रहेंगे, हालांकि अलग-अलग समय में अलग-अलग क्षेत्र के मेहमानों को बुलाया गया है, ताकि भीड़ न हो।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *