Blasting : छात्रा की मौत मामले में बड़ा एक्शन…CM ने लिया गंभीरता से…परिजनों को 10 लाख मुआवजा
जशपुर/नवप्रदेश। Blasting : कुनकुरी मयाली के पास पत्थर खदान में हुई ब्लास्टिंग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने जशपुर कलेक्टर को क्रशर मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ ही कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधितदो षियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने केस ख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर रवि मित्तल ने कहाकि प्रभावित परिवार को जिला प्रशासन हरसं भव सहायता करेगा। प्रभावित परिवार केप रिजनों को 10 लाख मुआवजा दी जाएगी।
कलेक्टर ने खदान को सील करने के सख्त निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच समिति भी गठित करने का निर्देश दिया गया है। कलेक्टर रवि मित्तल ने बताया कि इस मामले में अपर कलेक्टर की अगुवाई में एक जांच टीम बनायी गयी है। जिसमें पुलिस के अलावे रायगढ़ की माइंस सेफ्टी के अधिकारी भी होंगे।
आपको बता दें कि कुनकुरी के मयाली में माइंस में ब्लास्ट के दौरान पत्थर लगने से एक छात्रा की मौत हो गयी थी। कलेक्टर रवि मित्तल ने बताया कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द ही क्रशर संचालक सहित जिम्मेदार को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ब्लास्टिंग के पत्थर से छात्रा की हुई थी मौत
घटना जशपुर के कुनकुरी थाने के मयाली की है। पत्थर खदान में ब्लास्टिंग से निकला पत्थर नाबालिग स्कूली छात्रा को जा लगा, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब छात्रा अपने सहेली के घर से लौट रही थी। घटना के बाद नाराज ग्रामीणो ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने चरईडाँड़-बतौली स्टेट हाईवे जाम किया। तुरंत जिला मुख्यालय से पुलिस फोर्स को मौके पर रवाना किया गया। इस हादसे में मृतिका के साथ जा रही एक अन्य बच्ची बाल-बाल बच गई। जानकारी के मुताबिक कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के भंडरी और जयकारी ग्राम पंचायत में फैला स्टोन माइंस का इलाका है. यहां 4 बड़े माइंस हैं, जिनमें आए दिन वक्त-बेवक्त ब्लास्टिंग की जाती है। बुधवार को पत्थर तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया जा रहा था। इसी दौरान अपने सहेली से मिल कर घर वापस लौट रही केसरी बाई के सिर पर विस्फोट से उड़ा एक पत्थर छिटक कर आ गिरा। सिर में आए गंभीर चोट (Blasting Big Breaking) से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।