Blast Breaking : कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका… 5 की मौत

Blast Breaking
काबुल/नवप्रदेश। Blast Breaking : उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में अब तक पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
उत्तरी बल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने कहा कि आज सुबह करीब 7 बजे बल्ख में एक बस में धमाका हुआ, जो हेयरटन ऑयल के कर्मचारियों (Blast Breaking) की थी।