आज बेबाक: बालाकोट में फिर आबाद हुआ आतंकी प्रशिक्षण शिविर

आज बेबाक: बालाकोट में फिर आबाद हुआ आतंकी प्रशिक्षण शिविर

blakot, terrorists, training camp, navpradesh,

blakot

टेररिस्तान अब आतंकियों के लिए ट्रेनिंगिस्तान बन गया है। हाफिज सइद और मसूद अजहर की सरपरस्ती में आतंक की पाठशालाएं खुले आम चल रही हैं।

आतंकिस्तान के आका अमेरिका ने फिर उसे कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि वह आतंकी संगठनों के खिलाफ सिर्फ बातें कर रहा है, कार्यवाही नहीं कर रहा है।

जिस बालाकोट के आतंकी अड्डे को भारत ने एयर स्ट्राइक कर नेस्तनाबूत कर दिया था, वहां फिर से आतंकी प्रशिक्षण शिविर आबाद हो गया है। इसके पहले कि ये दहशतगर्द भारत में घुसपैठ कर पाए उन्हें फि र उनके घर में घुसकर बहत्तर हूरों के पास रवाना कर देना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed