Black Headed Snake : कवर्धा में दिख रहे दुर्लभ प्रजाति के सांप

Black Headed Snake
कवर्धा/नवप्रदेश। Black Headed Snake : कवर्धा जिले के जंगलों में दुर्लभ वन्य जीव प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जोराताल के एक घर में दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है, जिसका नाम डूमेरिल्स ब्लैक हेडेड स्नेक है।
जानकारी के मुताबिक, नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य अविनाश ठाकुर को फोन आया कि जोराताल के एक घर में सांप दिखा है, जो सामान्य सांपों से अलग दिख रहा है। सर्पमित्र अविनाश ने जाकर देखा तो वह एक दुर्लभ प्रजाति का सांप था, जिसका नाम डूमेरिल्स ब्लैक हेडेड स्नैक है।
इस दुर्लभ प्रजाति के सांप के बारे में सर्पमित्र ने वहां के (Black Headed Snake) लोगों को जानकारी दी कि यह एक बिना जहर वाला सांप है, जिसका मुख्य आहार कीट पतंगे हैं। प्रायः यह सभी जगह पाया जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ के कुछ ही जिलों में इसे देखा गया है।