BJP’s Taunt On Congress Manifesto : विजय बघेल बोले- कांग्रेस ने आज फुस्सी बम फोड़ा है, एटम बम तो हमने फोड़ा है
रायपुर/नवप्रदेश। BJP’s Taunt On Congress Manifesto : विजय बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए फुस्सी बम कहा है। कांग्रेस ने आज फुस्सी बम फोड़ा है। एटम बम तो हमने फोड़ा है। सांसद और CM भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने कांग्रेस हाथों लिया है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, कांग्रेस का घोषणा पत्र कहीं अकबर ने तो नहीं बनाया है। कांग्रेस ने हमारे घोषणा पत्र की कॉपी की है और बनावटी घोषणा पत्र बनाया है। बता दें कि बीजेपी की घोषणा पत्र के बाद रविवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
बीजेपी छत्तीसगढ़ में कर्जमुक्त किसान चाहती है, किसान और हर वर्ग को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। चुनाव के समय कांग्रेसी कर्जमाफी का शिगूफा छोड़ते हैं, 15 दिसंबर को बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे और 25 दिसंबर को हम दो साल का बकाया बोनस किसानों को देंगे।
कांग्रेस ने हमारे घोषणा पत्र की कॉपी की है और बनावटी घोषणा पत्र बनाया है। हमने अपने घोषणा पत्र में किसान और महिलाओं को सम्मान दिया है। बीजेपी के 3100 रूपये धान खरीदी के जवाब में कांग्रेस ने 3200 रूपये क्विंटल देने का ऐलान किया है।
विजय बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कस्ते हुए फुस्सी बम कहा है। कांग्रेस ने आज फुस्सी बम फोड़ा है। एटम बम तो हमने फोड़ा है।@DURGMPVIJAYBAGHEL @drramansingh @CMBHUPESHHBAGHEL @BJP4CGState @CgpccDept pic.twitter.com/vzX7Nfp7uz
— Nav Pradesh (@Navpradesh) November 5, 2023