राज्य सरकार के विकास कार्यों पर भाजपा का निशाना, भ्रष्टाचार के नए तरीके खोजने में लगी है सरकार-बृजमोहन

राज्य सरकार के विकास कार्यों पर भाजपा का निशाना, भ्रष्टाचार के नए तरीके खोजने में लगी है सरकार-बृजमोहन

BJP's target on the development works of the state government, the government is trying to find new ways of corruption - Brijmohan

BJP-Congress

BJP-Congress : सरकार के विकास कार्यों से डर गई है भाजपा – धनंजय

रायपुर/नवप्रदेश। BJP-Congress : छत्तीसगढ़ सरकार एक ओर जहां प्रदेश में विकास की बयार लाने की बात कह रही है तो वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा सरकार की खामियां निकालती नजर आ रही है।

वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सीधे तौर पर सरकार पर नए-नए भ्रष्टाचार के रास्ते खोजने का आरोप लगाया।

गलत नीतियों का है ये परिणाम- बृजमोहन अग्रवाल

BJP's target on the development works of the state government, the government is trying to find new ways of corruption - Brijmohan
Brijmohan Agrawal

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सोच, नीति और नीयत कुछ भी नहीं है। हाथी मानव द्वंद को रोक पाने में छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। साथ ही हाथियों की लगातार हो रही मौत को रोकने में भी सरकार नाकाम है। सरकार की गलत नीतियों के कारण ही हाथी मानव द्वंद हो रहे हैं। हाथी संरक्षण केंद्र तो बनाया गया है, फिर भी हाथी बीमारी से मर रहे हैं, इसके लिए कौन दोषी है।

आंकड़े प्रस्तुत करे सरकार

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार (BJP-Congress) का हर काम अजूबा होता है। उन्होंने कहा कि धान के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए हाथियों को धान खिलाने के बात सरकार कह रही है। धान की कमी और भीगे हुए धान को छुपाने के लिए हाथियों को धान खिलाने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि अब तक हाथियों को कितना धान खिलाया गया है। सरकार इस बात को सार्वजनिक करें कि कितना हजार टन धान हाथियों के लिए सुरक्षित रखा गया।

योजना धरातल पर नहीं

उन्होंने कहा कि जो सरकार हाथियों की रक्षा नहीं कर पा रही है, वह गौठान की बात करती है। गौठान में भी गायों की बदतर स्थिति नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब गौठान नहीं बने थे तब सड़कों पर गाय कम दिखते थे, लेकिन अब सड़कों पर सबसे ज्यादा जानवर दिखाई दे रहे हैं। बृजमोहन ने कहा कि केंद्र सरकार जब भी जवाब मांगती है तो राज्य सरकार उसे अनसुना करते हुए टालने की कोशिश करती है। इस सरकार की राज में ना मनुष्य सुरक्षित है जानवर सुरक्षित है और प्रकृति का सबसे बड़ा प्राणी हाथी वह भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा प्रदेश में चाकूबाजी, लूटपाट, चैन स्नैचिंग लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार को इसकी परवाह भी नहीं है।

लोकार्पण पर सवाल

अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार करोड़ों के शिलान्यास और लोकार्पण में जुटे हुए हैं, लेकिन जो भी लोकार्पण और शिलान्यास हो रहे हैं उसकी स्वीकृति तक नहीं ली जा रही है और ना ही टेंडर निकाला जा रहा है। केवल और केवल विधायकों के कहने पर ही लोकार्पण कर दिया जा रहा है लेकिन बजट शून्य है।

सूपेबेडा में परेशानी कायम

बृजमोहन ने सूपेबेडा पर भी सवाल करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ने ही कहा था की पाइप लाइन से स्थानीय निवासियों को साफ़ पानी पहुंचाया जाएगा, वह अब तक नहीं हो पाया है। सरकार ने एक्सरे मशीन और खून साफ करने की मशीन गांव में रख दी है,लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि भागते भूत की लंगोट प्राप्त करने की कोशिश (BJP-Congress) सरकार कर रही है।

मीडिया में बने रहने के लिए विपक्ष बौखलाहट में दे रही है अनर्गल बयान – धनंजय सिंह ठाकुर

BJP's target on the development works of the state government, the government is trying to find new ways of corruption - Brijmohan
Dhananjay Singh Thakur

पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर कांग्रेस ने भी करारा जवाब दिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रही है,इस दौरान कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार उनका मूल मंत्र रहा है। कागजों पर विकास कार्य करते हुए 15 सालों तक छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा ने केवल ठगने का काम किया है। भाजपा के नेता अभी भी उसी मानसिकता से ग्रसित है।

अकूत भ्रष्टाचार की पर्याय भाजपा

धनंजय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार धरातल (BJP-Congress) पर विकास कार्य लगातार कर रही है। सरकार के काम जनता तक पहुंच रहे हैं। इस सरकार में विकास कार्यों की पुख्ता रूपरेखा तैयार होने के बाद उसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। बीते 15 सालों में विकास के नाम पर खूब भ्रष्टाचार रमन शासनकाल में हुआ है, जिसका यह नतीजा रहा कि भाजपा आज 14 सीट पर सिमट कर रह गई है।

छत्तीसगढ़ विरोधी कृत्यों में भाजपा

धनंजय ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को रमन सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशन की नीति को उजागर जनता के सामने करना चाहिए। धनंजय की माने तो छत्तीसगढ़ में किसान लगातार विकास कर रहे हैं, युवा विकास की ओर अग्रसर है, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा का बाकायदा निर्वहन किया जा रहा है और तीज त्यौहार को जीवित रखा गया है। भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ विरोधी कृत्यों में लगे हुए हैं,यही कारण है कि प्रदेश में हो रहे विकास को देखकर भाजपा को तकलीफ हो रही है।

बौखलाता विपक्ष

धनंजय ने कहा कि भूपेश सरकार की सफलता के चलते भाजपा को जनता जनार्दन का साथ नहीं मिल पा रहा है। किसान के खिलाफ भाजपा नेता लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं। असल में भारतीय जनता पार्टी के पास सरकार को घेरने का कोई ठोस मुद्दा नहीं है, ऐसे में भाजपा नेता बौखलाहट में मीडिया के सामने बने रहने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते नजर आ रहे है।

टिकट कटने का है डर

धनंजय ने कहा कि असल में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में पुराने नेताओं के टिकट काटे जाने की बात सामने आने से वर्तमान के नेता कशमकश में है। अब इन नेताओं को लग गया है कि यह उनका आखिरी कार्यकाल है, इसलिए इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर जनता को अपनी ओर खींचने की कोशिश में लगे हुए हैं। आज प्रदेश की जनता 15 सालों में भाजपा को अच्छी तरह से समझ गई है और इन 3 सालों में भूपेश बघेल के नेतृत्व में होने वाले कार्यों को भी जनता देख चुकी है, प्रदेश में लोग सरकार से खुश हैं और भाजपा से यह देखा नहीं जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *