BJP’s Support Center : आज भाजपा के सहयोग केंद्र में मंत्री केदार कश्यप ने किया आवेदनों का त्वरित निराकरण
प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप लोगों की समस्याओं से हुए अवगत अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
रायपुर/नवप्रदेश। BJP’s Support Center : भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग केंद्र में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री, मंत्री और भाजपा पदाधिकारी समस्याओं और आवेदनों का त्वरित निराकरण कर रहे हैं। भाजपा के मंत्री लगातार सहयोग केंद्र में शामिल हो रहे है और समस्याओं एवं आवेदन का त्वरित निराकरण कर रहे हैं।
https://twitter.com/Navpradesh/status/1820473091321135150
इसी कड़ी में आज सोमवार को प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप जनसहयोग केंद्र पहुंचे। जनसमस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर उचित दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय समस्यों के साथ अन्य विभाग से जुड़े मुद्दे भी आ रहे हैं। प्रमुख रूप से सहकारिता से जुड़े कांग्रेस शासन के अनियमितताओं पर सूक्ष्मता से जांच के आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सार्वजनिक मंच, मंदिर, सड़क निर्माण, सामाजिक हित से जुड़े विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए हैं। सहयोग केंद्र में प्रदेश महामंत्री विकास महतो, रूपनारायण सिन्हा, विजय शंकर मिश्रा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।