BJP's Reply To CM On CGPSC : बीजेपी ने कहा CM को झूठ बोलने की इतनी बुरी लत लग चुकी है

BJP’s Reply To CM On CGPSC : बीजेपी ने कहा CM को झूठ बोलने की इतनी बुरी लत लग चुकी है

BJP's Reply To CM On CGPSC :

BJP's Reply To CM On CGPSC :

रायपुर/नवप्रदेश। BJP’s Reply To CM On CGPSC : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी ने पीएससी की गड़बड़ियों पर CM भूपेश बघेल द्वारा CGPSC अभ्यर्थियों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कहकर CM भूपेश बघेल फिर झूठ परोस रहे हैं। ओपी कहना है कि प्रदेश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।

दरअसल PM नरेंद्र मोदी द्वारा पीएससी मामले में जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गारंटी के बाद मुख्यमंत्री बघेल विचलित हो चले हैं। अब तक CGPSC में हुई धांधली की शिकायत नहीं मिलने की बात कर रहे हैं।

श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को लगातार झूठ बोलने की इतनी बुरी लत लग चुकी है कि अब वह कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं से भी झूठ बोलने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि छात्रों ने भूपेश बघेल के राज में छत्तीसगढ़ के पीएससी घोटाले की पोल उनके नेता राहुल गांधी के सामने खोल कर रख दी लेकिन अपने पापों पर परदा डालते मुख्यमंत्री बघेल झूठ का ढोल पीटने से बाज नहीं आये कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली, जबकि सत्य यह है कि उनके निवास कार्यालय में लिखित शिकायत देकर पीएससी घोटाले की सारी जानकारी दी गई थी और इसकी पावती इस बात की गवाही दे रही है।

श्री चौधरी ने पूछा कि पीएससी मामले में जब उच्च न्यायालय ने 18 लोगों की नियुक्ति पर रोक लगाकर इस पूरे मामले की जाँच का आदेश दे दिया है तो फिर मुख्यमंत्री बघेल को अब कार्रवाई करने में क्यों दिक्कत हो रही है?

इसी प्रकार पीएससी की गड़बड़ी के एक ताजा मामले के खुलासे में यह आईने की तरह साफ नजर आ रहा है कि गलत उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों को या तो पूरे या फिर सही उत्तर देने वाले अभ्यर्थी से अधिक अंक दिए गए हैं।

बीजेपी नेता का कहना है मुख्यमंत्री बघेल अफसरों-कांग्रेस नेताओं के बेटे-बेटियों की नियुक्ति पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर विचलित क्यों हैं? आखिर एक ही परिवार से पाँच-पाँच लोगों की नियुक्ति पर सवाल उठने तो लाजिमी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *