भाजपा की मांग : मृतक किसानों के परिजनों को सरकार दे नौकरी और 50 लाख
रायपुर/नवप्रदेश। BJP Demand : लखीमपुर में किसानों की मौतों से उठी सियासी आग की लपटें अब राजधानी रायपुर में भी पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने राज्य सरकार पर लखीमपुर में 50 लाख देने के ऐलान पर सवाल दागा है।
दरअसल, लखीमपुर हादसे में मृत किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार 50-50 लाख रुपए मुआवज़ा देने जा रही है। जिस पर सियासी बवाल प्रदेश में शुरू हो गया है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार पर हजारों करोड़ का कर्ज होना याद दिलाया है। कौशिक की माने तो खुद का हाथ नीचे है लेकिन दूसरे जगह हाथ बटाने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि (BJP Demand) मुख्यमंत्री यदि मुआवज़ा दे रहे थे तो जितने लोगों की मृत्यु हुई उतने लोगों को देते, आधे लोगों को क्यूँ दिया।
छत्तीसगढ़ में किसानों की मौतों का मामला उठाते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मुख्यमंत्री कभी मिलने नहीं गए, उन्हें कोई मुआवज़ा भी आज तक नहीं दिया और उत्तरप्रदेश में अपने आका को खुश करने मुआवज़े का ऐलान कर दिया।
कौशिक ने इसके साथ ही सिलेगार और पंडो जनजाति के लोगो की मौतों का मामला भी उठाया। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सिलगेर में मृत आदिवासी के परिजनों से मिलने नहीं गए, पंडो जनजाति के लोगों की लगातार मौत हो रही है, लेकिन उन पीड़ितों से मुलाक़ात आज तक सरकार के जिम्मेदारों से नहीं हुई।
कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ यह अन्याय है। हम मांग (BJP Demand) करते हैं कि कांग्रेस सरकार में मारने वाले किसानों, सिलगेर के मृतक आदिवासियों के परिजनों को पचास-पचास लाख रुपए और रोजगार दिए जाएं।