BJP Suspended Nupur Sharma : नूपुर की नई प्रतिक्रिया...Tweet कर बोले- मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं |

BJP Suspended Nupur Sharma : नूपुर की नई प्रतिक्रिया…Tweet कर बोले- मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं

BJP Suspended Nupur Sharma: Nupur Sharma's new reaction... tweeted and said - I take back my words

BJP Suspended Nupur Sharma

नई दिल्ली/नवप्रदेश। BJP Suspended Nupur Sharma : बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता की नई प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद नूपुर (BJP Suspended Nupur Sharma) ने अपनी सफाई में कहा कि मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोज़ाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था। मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा कर पूजा कर लो।

मेरे सामने बार बार इस प्रकार से हमारे महादेव के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दी। अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची हो तो मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी।

इसके अलावा अपने दूसरे ट्वीट में नूपुर ने सभी मीडिया हाउस से अपील करते हुए कहा कि उनके घर का पता सार्वजनिक नहीं किया जाए, क्योंकि इससे उनको और उनके परिवार को खतरा हो सकता है। वहीं बीजेपी से निष्कासित किए गये नवीन जिंदल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है।

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि (BJP Suspended Nupur Sharma) किसी ने सोशल मीडिया पर उनके घर का पता सार्वजनिक कर दिया है जिससे उनको, उनके परिवार को खतरा बढ गया है। इसके अलावा समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जिंदल ने भी सोशल मीडिया पर दिए गये अपने बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका बयान किसी की धार्मिक भावनाओं को भड़काना नहीं था। अगर उनके बयान से किसी की भी भावनाओं को चोट पहुंची है तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *