BJP State Spokesperson Kedar Gupta Replied To Congress : बोले- कांग्रेस की दाल में कुछ काला नहीं बल्कि कांग्रेस की पूरी दाल ही काली है...

BJP State Spokesperson Kedar Gupta Replied To Congress : बोले- कांग्रेस की दाल में कुछ काला नहीं बल्कि कांग्रेस की पूरी दाल ही काली है…

BJP State Spokesperson Kedar Gupta Replied To Congress :

BJP State Spokesperson Kedar Gupta Replied To Congress :

कहा कांग्रेस जिनका मानसिक संतुलन की बात करते हैं उन्हें यह नहीं पता कि नरेंद्र मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं

रायपुर/नवप्रदेश। BJP State Spokesperson Kedar Gupta Replied To Congress : बोले- कांग्रेस की दाल में कुछ कला नहीं बल्कि कांग्रेस की पूरी दाल ही काली है..कांग्रेस की दाल में कुछ कला नहीं बल्कि कांग्रेस की पूरी दाल ही काली है…. । पूर्व CM भूपेश बघेल के PM नरेंद्र मोदी के मासिक संतुलन वाले बयान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पूरी कांग्रेस और भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिए है।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1788574992470339596

बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं और खासकर भूपेश बघेल जिनकी मानसिक स्थिति और मानसिक संतुलन की बात करते हैं। शायद उन्हें यह नहीं मालूम कि आज भारत का कोई नेता विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

श्री गुप्ता ने हिदायती अंदाज़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रिय नेताओं से कहा है कि उन्हें देश का गौरव और मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से आदर्श राजनीति कैसे करते हैं वह सिखने की जरुरत है। केदारनाथ गुप्ता ने पूर्व CM भूपेश बघेल के अडानी-अंबानी मामले वाले बयान से उपजे विवाद का जवाब दिया। कहा नरेंद्र मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।

देखिये और सुनिए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने और क्या कहा…लिंक में करिये क्लिक…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1788574992470339596

श्री गुप्ता ने कहा कि मोदी उनके मानसिक संतुलन का आंकलन करने वालों को यह समझ और जान लेना चाहिए कि कुछ दिन पूर्व तक राहुल खरगे, सोनिया, प्रियंका भूपेश कोल ब्लॉक पर बोलते नहीं थकते थे। पूरी कांग्रेस और भूपेश को मोदी जी से सीखना चाहिए कि कैसे महादेव सट्टा, कोल माफियाओं, गोबर, शराब गोठान घोटाला नहीं करना चाहिए और मोदी की कार्यशैली में चलना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *