BJP State President Took A Press Conference : भाजपाध्यक्ष ने कार्यसमिति की आगामी कार्ययोजना का किया खुलासा

BJP State President Took A Press Conference : भाजपाध्यक्ष ने कार्यसमिति की आगामी कार्ययोजना का किया खुलासा

BJP State President Took A Press Conference :

BJP State President Took A Press Conference :

भाजपा कार्यकर्ता पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराने के लिए संकल्पि, 21 से 25 जुलाई तक होंगी विस्तारित मंडल कार्यसमिति की बैठकें

रायपुर/नवप्रदेश। BJP State President Took A Press Conference : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भाजपा कार्यसमिति की आगामी कार्ययोजना और रुपरेखा का खुलासा किया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता लेकर आगामी कार्यसमिति की रुपरेखा भी बताई। लेकर पार्टी की आगामी कार्य योजना मिडिया को सार्वजनिक की। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराने के लिए संकल्पित हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साय ने इस बैठक में पार्टी के अब तक हुए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी दी।

पार्टी के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा कार्यसमिति की बैठक में रखी है। श्री देव ने पार्टी की आगामी कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 से 20 जुलाई 2024 तक विस्तारित जिला कार्यसमिति की बैठकें रखी जाएंगी जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा।

श्री देव ने कहा कि बैठक में पूरे प्रदेशभर से पार्टी के 1500 से अधिक अपेक्षित पदाधिकारी पहुँचे थे। प्रदेश कार्यसमिति की इस वृहद बैठक में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पेड़ लगाने का कार्यक्रम पूरे बरसात भर किया जाएगा। हर बूथ में 51 पेड़ लगाए जाएंगे। “मेरा पेड़, मेरा जीवन” के साथ माँ की फोटो सामने लगाकर वृक्षारोपण करेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव की प्रेस वार्ता के लिए यहां लिंक में क्लिक करें…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1811709217134510296

21 से 25 जुलाई तक होंगी विस्तारित मंडल कार्यसमिति की बैठकें

  • 21 जुलाई 2024 को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सभी कार्यकर्ता अपने 2 गुरुजनों की पूजा कर देव स्थान अथवा मंदिर में जाएंगे
  • 28 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व भर में लोकप्रिय “मन की बात” कार्यक्रम सुना जाएगा जिसमें अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिले के मंडल अनुसार बूथों में मन की बात कार्यक्रम का प्रभारी बनाए जाएंगे
  • 04 अगस्त 2024 को हरेली पर्व के अवसर पर गेड़ी पर चलने की प्रतियोगिता एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम मंडल एवं बूथ स्तर पर किए जाएंगे
  • 07 अगस्त 2024 को हरियाली तीज पर्व के मद्देनजर महिला मोर्चा के तत्वावधान में महिला मोर्चा प्रदेश से मंडल स्तर तक ‘हरियर छत्तीसगढ़’ के संदेश के साथ विभिन्न कार्यक्रम रखे जाएंगे और पर्यावरण संरक्षण के लिए मातृशक्ति की सहभागिता की भूमिका पर बल दिया जाएगा
  • 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर स्वाधीनता आंदोलन में आदिवासी समाज के बलिदान और विभिन्न क्षेत्रों में महती भूमिका निभा रहे आदिवासी प्रतिभाओं से जन जन को परिचित कराया जायेगा
  • 05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम रखकर शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में उनकी महती भूमिका की चर्चा की जाएगी
  • 16 सितम्बर 2024 को विश्वकर्मा जयंती पर कार्यक्रम रखे जाएंगे
  • 17 सितम्बर 2024 से प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के निमित्त सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सेवा कार्यों में सहभागी होते हुए सभी कार्यकर्ता समाज सेवा के कार्य भी करेंगे
  • 29 सितम्बर 2024 को मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होगा जिसमें पूर्वानुसार सभी कार्यकर्ता जन उपस्थिति सुनिश्चित कर यह कार्यक्रम सुनेंगे

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *