BJP State Incharge : बेरोजगारी पर बरसी डी. पुरंदेश्वरी, इस मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग
रायपुर/नवप्रदेश। BJP State Incharge : बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। पुरंदेश्वरी ने पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और धरमलाल कौशिक भी उपस्थित रहे।
इसके बाद उन्होंने कहा (BJP State Incharge) कि ‘अजय जामवाल पर उनकी टिप्पणी एक मुख्यमंत्री के नाते सही नहीं है। यदि कोई निचले स्तर का नेता या कार्यकर्ता ऐसी भाषा का इस्तेमाल करता तो भी बात समझ में आती लेकिन जब कोई मुख्यमंत्री ऐसी भाषा का इस्तेमाल करे तो यह आपत्तिजनक है।
पुरंदेश्वरी ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर कल युवा मोर्चा का आंदोलन है. युवाओं से किया गया वादा भूपेश सरकार ने नहीं निभाया है। हाथों में गंगाजल लेकर 36 वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया। कांग्रेस ने कहा था कि एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे, 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसे लेकर क्या सरकार श्वेत पत्र जारी करेगी?
कांग्रेस ने घर-घर रोजगार (BJP State Incharge) देने की बात कही थी। कुछ समय पहले इस सरकार ने 400 पदों के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया उसके लिए 2 लाख 25 हजार आवेदन आए। यदि बेरोजगारी दूर करने का प्रयास किया गया होता तो क्या इतनी संख्या में आवेदन न आए हुए होते। पुरंदेश्वरी ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में इस प्रदेश में बेरोजगारी से जूझते हुए 20 हजार लोगों ने आत्महत्या की। आत्महत्या करने वाले ज्यादातर लोग 18 से 30 साल के बीच के थे।